दोस्तों आज Current Affair के प्रश्न आपके लिए लेकर आये है पर उससे पहले आपका हमारे ब्लॉग पे स्वागत है और हम आपके लिए ऐसे ही daily Current Affair लाते रहेंगे.
आज हम आपके लिए 22 जनवरी 2021 के Current Affair ले के आये हैं इस पोस्ट में हमने इम्पोर्टेन्ट करंट अफेयर्स को सेलेक्ट किया है जो एग्जाम में बार बार आता है और आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
![]() |
22 January 2021 Current Affair22 January 2021 Current Affair |
Q.1. पहली अश्वेत 'अमीरीकी उपराष्ट्रपति' कौन बानी ?
A. कमला हेरिस
B. अदिति राव
C. जेनिफर डोडना
D. स्मिरीति ईरानी
Answer-A. कमला हेरिस
Q.2. "हावड़ा कालका मेल ट्रेन " का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
A. नेताजी एक्सप्रेस
B. सुभाष एक्सप्रेस
C.पंडित एक्सप्रेस
D. जवाहर एक्सप्रेस
Answer-A. नेताजी एक्सप्रेस
Q.3. "सुंदरम फाइनेंस" के नए प्रबंधक निदेशक (MD) कौन बने ?
A. विकास गुप्ता
B. विवेक बिंद्रा
C. अक्षय कुमार
D. राजीव लोचन
Answer-D. राजीव लोचन
Q.4. भारत के शेयर मार्किट के इतिहास में "सेंसेक्स (SENSEX) ने पहली बार 50,000 का आंकड़ा हुआ है भारत का कोनसा संगठन शेयर मार्किट को रेगुलेट करता है ?
A. HDFC
B. SEBI
C. RBI
D. NADA
Answer-B. SEBI
Q.5. "मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना" किस राज्य में शुरू की गई ?
A. बिहार
B. गुजरात
C. आंध्र प्रदेश
D. कर्नाटक
Answer-B. गुजरात
Q.6. "दूरसंचार कंसल्टैंट इंडिया लिमिटेड (TCIL)" के नए अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक (CMD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A संजीव कुमार
B. विकास गुप्ता
C. धीरज वर्मा
D.राकेश कुमार
Answer-A संजीव कुमार
Q.7. इलेक्ट्रॉनिक एव सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय किस कंपनी के साथ भारत की पहली "Quantum computing Application Lab" की स्थापना करेगा ?
A. फेसबुक
B. व्हाट्सप्प
C. फ्लिपकार्ट
D. ऐमज़ॉन
Answer-D. ऐमज़ॉन
Q.8. भारत ने किस देश के साथ "पनडुब्बी बचाव सहयोग" के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
A. सिंगापूर
B. रूस
C. चीन
D. अमेरिका
Answer-A. सिंगापूर
Q.9. "JSW स्पोर्ट्स" के नए ब्रांड अम्बस्सडोर कौन बने है ?
A. अमीर खान
B. ऋषभ पंत
C. अक्षय कुमार
D. अमिताभ कांत
Answer-B. ऋषभ पंत
Q.11. कहाँ की "गुच्छी मशरूम" को GI टैग प्रदान किया गया है ?
A. जम्मू कश्मीर
B. पुंडुचेरी
C. गुजरात
D. बिहार
Answer-A. जम्मू कश्मीर
Q.12. निति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक 2020 (India Innovation Index 2020) में मेजर स्टेटस श्रेणी में कोनसा राज्य शीर्ष पर है ?
A. बिहार
B. गुजरात
C. उत्तराखंड
D.कर्नाटक
Answer-D.कर्नाटक
अगर आपको हमारी साइट हेल्पफुल लगी तो comment करे की किसी लगी हमें आपके comment का इंतज़ार रहेगा ..
0 टिप्पणियाँ
let me know your massage